छत्तीसगढ़

रमेश बैस लौटेंगे राजनीति में जा सकते हैं राज्यसभा महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से हटाए जाने के बाद शुरू हुआ कयासों का दौर

Advertisement
Advertisement

रायपुर : कल यानि शनिवार देर रात छत्तीसगढ़ सहित 10 राज्यों के राज्यपाल बदल दिए गए हैं। नए राज्यपालों की नियुक्ति पर राष्ट्रपति की भी मुहर लग चुकी है। राष्ट्रपति भवन से मिली जानकारी के अनुसार रेमन डेका को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल बनाया गया है।

जबकि महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे रमेश बैस को हटा दिया गया है और उनके स्थान पर झारखंड के राज्यपाल रहे सीपी कृष्णन को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, रमेश बैस को महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद से हटाए जाने के बाद सियासी गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो चुका है। कहा जा रहा है कि वो छत्तीसगढ़ की राजनीति में फिर से सक्रीय हो सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार रमेश बैस एक बार फिर छत्तीसगढ़ की राजनीति में फिर से सक्रिय हो सकते हैं। कहा जा रहा हे कि भाजपा केंद्रीय संगठन में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। कयास तो इस बात के भी लगाए जा रहे हैं कि उन्हें राज्यसभा भेजा जा सकता है। हालांकि अभी तक भाजपा की ओर से इस संबंध में अधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं गया है। बता दें रमेश बैस रायपुर लोकसभा सीट से 8 बार सांसद रह चुके हैं।

बता दें कि रमेश बैस पहले ऐसे नेता नहीं हैं जो राज्यपाल बनने के बाद राजनीति में लौटेंगे। इससे पहले छत्तीसगढ़ के ही कद्दावर कांग्रेस नेता मोतिलाल वोरा ऐसा कर चुके हैं। कांग्रेस नेता (Motilal Vora) 26 मई 1993 से 3 मई 1996 तक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रहे। इससे पहले वह मध्य प्रदेश में करीब एक साल (25 जनवरी 1989 से 8 दिसंबर 1989) तक मुख्यमंत्री भी रहे।

मुख्यमंत्री बनने पहले वह 1988 में राजीव गांधी की सरकार में स्वास्थ्य और नागरिक उड्डयन मंत्री भी रहे। राज्यपाल बनने के बाद एक फिर सक्रिय राजनीति में आए और लोकसभा का चुनाव लड़ा। 1998-99 के दौरान वह लोकसभा के सदस्य रहे। इसके बाद मोतीलाल वोरा अप्रैल 2002 से अप्रैल 2020 तक राज्यसभा के सदस्य रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button