छत्तीसगढ़

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत परीक्षा 07 दिसम्बर को

Advertisement

राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान में शामिल होने कलेक्टर ने की अपील

बलरामपुर, 01 दिसम्बर 2025/ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा अनुशंसित उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र के असाक्षरों को सत्र 2030 तक साक्षर कर पूरे देश को पूर्ण साक्षर करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए सत्र 2022 से 2027 तक उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसका संक्षिप्त नाम उल्लास प्रौढ़ शिक्षा को अब सबके लिए शिक्षा का नाम दिया गया है।

कलेक्टर एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कटारा ने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत जिले वासियों से अपील किया है कि राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान में 07 दिसम्बर 2025 को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 15 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे शिक्षार्थी जिन्होंने उल्लास साक्षरता केन्द्र में 200 घण्टे में 7 अध्याय पूर्ण किये हों अवश्य भाग लें और सफल होकर राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान एनआईओएस एवं राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण एनआईएलपी का प्रमाण पत्र प्राप्त करें। उन्होंने कहा है कि बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ हमें उन व्यक्तियों की ओर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, जो पहले किन्ही कारणों से पढ़-लिख नहीं पाये हैं। उल्लास कार्यक्रम इसी दिशा में राष्ट्रव्यापी पहल है।

जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता मिशन श्री हीरालाल पटवा ने जानकारी दी है कि राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 573 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 27603 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button