छत्तीसगढ़

वाटरशेड महोत्सव में सोशल मीडिया प्रतियोगिता का आयोजन, वाटरशेड विकास कार्यों पर रील्स और फोटो भेजकर जीतें पुरस्कार

Advertisement

जन जागरूकता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया प्रतियोगिता
बलरामपुर, 28 नवंबर 2025: उप संचालक कृषि ने बताया कि जल संरक्षण और भूमि संरक्षण के तहत वाटरशेड विकास कार्यों में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए भारत सरकार, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सरकारों के सहयोग से वाटरशेड महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव की प्रमुख गतिविधियों में सोशल मीडिया प्रतियोगिता शामिल है।

प्रतियोगिता की अवधि और भागीदारी
प्रतियोगिता 12 नवंबर से 31 दिसंबर 2025 तक चलेगी। प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) और केंद्र/राज्य सरकार की अन्य वाटरशेड विकास योजनाओं के अंतर्गत जल संचयन संरचनाओं और वृक्षारोपण जैसे कार्यों को दर्शाते हुए 30-60 सेकंड के लघु वीडियो/रील्स और फोटोग्राफ अपलोड करने होंगे। सभी कंटेंट को #WDC-PMKSY-Watershed Mahotsav 2025 के साथ सोशल मीडिया पर साझा करना अनिवार्य है।

पंजीकरण और चयन प्रक्रिया
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को wdcpmksy.dolr.gov.in/registerMahotsav पर पंजीकरण करना होगा। विजेताओं का चयन रीच (45%), इंगेजमेंट (25%), विषय प्रासंगिकता (10%), रचनात्मकता व मौलिकता (10%), और दृश्य व तकनीकी गुणवत्ता (10%) के आधार पर किया जाएगा।

पुरस्कार और नियम
सर्वश्रेष्ठ रील के लिए 50,000 रुपये और फोटोग्राफ के लिए 1,000 रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में जमा किया गया कंटेंट पूरी तरह से डीओएलआर के कॉपीराइट के अंतर्गत आएगा और इसका उपयोग प्रचार और शैक्षिक उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है। अश्लील या आपत्तिजनक सामग्री प्रतियोगिता में स्वीकार नहीं होगी और कृत्रिम रूप से बढ़ाए गए व्यूज अस्वीकार किए जाएंगे।

सकारात्मक संदेश और लाभ
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य समुदाय को वाटरशेड विकास कार्यों से मिलने वाले लाभों के प्रति जागरूक करना और जल-संरक्षण के महत्व को बढ़ावा देना है।

 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button