Korba Road Accident : सड़क हादसों से सिहर उठा कोरबा.. दो अलग अलग जगहों पर टकराया ट्रेलर, जाने कितना हुआ जानमाल का नुकसान

कोरबा। जिले में एक ही मार्ग पर कुछ घंटों के भीतर दो भीषण सड़क हादसे होने से हड़कंप मच गया। दोनों दुर्घटनाओं में ट्रेलरों की टक्कर के बाद चालक केबिन में फंस गए, जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।

पहला हादसा: सर्वमंगला-कनबेरी मार्ग पर दो ट्रेलरों की जोरदार भिड़ंत
रविवार देर रात सर्वमंगला–कनबेरी मार्ग पर सोनपुरी पुल के पास एक कोयला लोडेड ट्रेलर ब्रेकडाउन होकर खड़े दूसरे ट्रेलर से जा भिड़ा। टक्कर इतनी भयावह थी कि चलते ट्रेलर का केबिन पूरी तरह पिचक गया और चालक स्टियरिंग के बीच फंस गया।
दर्द से कराहते चालक की आवाज सुनकर ग्रामीण और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे। सर्वमंगला पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। भारी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही अधिक होने और स्ट्रीट लाइट की कमी के चलते लगातार हादसे हो रहे हैं। कई बार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर भी दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। लोगों ने संबंधित विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इसके अलावा कोयला और राखड परिवहन के कारण मार्ग पर लगातार धूल डस्ट बनी रहती है, जिससे दृश्यता प्रभावित होती है और हादसों का जोखिम बढ़ जाता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर विशेष ध्यान देने की अपील की है।

दूसरा हादसा- सुबह डीजल टैंकर और राखड ट्रेलर में जोरदार टक्कर
सोमवार सुबह करीब 8 बजे उरगा थाना क्षेत्र के कनबेरी मुख्य मार्ग पर राखड से भरे ट्रेलर और डीजल टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद ट्रेलर का चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया और चीखता रहा।

सूचना मिलते ही उरगा पुलिस मौके पर पहुंची और जेएसईबी के वाहन की मदद से टैंकर को हटाने की कोशिश की गई, लेकिन टैंकर सड़क किनारे पलट गया जिससे आसपास दहशत फैल गई। बाद में चालक को सुरक्षित निकालकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।
एक चालक की हालत गंभीर
सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने बताया कि दोनों हादसों में घायल चालकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।






