छत्तीसगढ़

सायबर फ्राॅड के मामले में जशपुर पुलिस को मिली सफलता,

Advertisement
Advertisement
Advertisement

लोदाम क्षेत्र की एक महिला के मोबाईल में अज्ञात आरोपी ने लिंक भेजकर खाते से रू. 2,73,000 ठगी कर ट्रांजेक्शन कर लिया था,

पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर उक्त महिला के खाते में ठगी के रू. 2,014,79 /- वापस कराया,

थाना लोदाम में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भा.द.वि. 66 (सी)(डी) आई.टी. एक्ट का अपराध दर्ज।

लोदाम क्षेत्र की एक महिला ने दिनांक 03.05.2024 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह मोबाईल नंबर 7489XXXXXX में व्हाट्सअप चलाती है, दिनांक 30.04.2024 को इसके व्हाट्सअप में CSC Commission update i.o.cn(4.6mb) का लिंक आया, प्रार्थिया ने जैसे ही उस लिंक को टच किया, तो उसका मोबाईल हैक हो गया।

मोबाईल हैक होने के उपरांत मोबाईल से व्हाट्सअप मैसेज तथा एसएमएस अन्य नंबरों में ऑटोमैटिक तरीके से जाने लगा, उसके कुछ देर बाद प्रार्थिया के बैंक खाते में 1 रू. आया फिर अलग-अलग चरणों में 02 बार में कुल रू. 2,73,000 इसके खाते से ठगी कर ट्रांजेक्शन कर लिया गया। प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर थाना लोदाम में उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान सायबर सेल द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये उक्त स्थानांतरित रकम को होल्ड कराया गया एवं अब तक उक्त महिला के खाते में ठगी का कुल 2,014,79 /- वापस कराया जा चुका है, शेष रकम को भी वापस करने की कार्यवाही की जा रही है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं ठगी के रकम को वापसी कराने में उप पुलिस अधीक्षक श्री भावेश समरथ, निरीक्षक राकेश यादव, सायबर सेल के स.उ.नि. हरिशंकर राम, आर. 699 अनिल सिंह का सराहनीय योगदान रहा है। प्रकरण में फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button