अवैध धान पर जिला प्रशासन की सख्ती, सिरमिना में 20 क्विंटल धान जब्त

छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार धान उपार्जन केंद्रों में अवैध धान की आवक रोकने जिला प्रशासन सक्रिय मोर्चे पर है। कलेक्टर अजीत वसंत के नेतृत्व में जिलेभर में समितियों और गोदामों की कड़ी निगरानी की जा रही है। प्रशासनिक टीमें लगातार निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कर रही हैं कि केवल पंजीकृत किसान ही अपनी वास्तविक उपज का विक्रय केंद्रों में कर सकें।
इसी कार्रवाई के तहत पोड़़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड के ग्राम सिरमिना में नायब तहसीलदार सुमन मानिकपुरी, सहायक खाद्य अधिकारी सरोज उरेती, मंडी सब-इंस्पेक्टर आकाश भारद्वाज और दिनेश कुमार की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संतोष जायसवाल के घर से 20 क्विंटल (50 बोरी) अवैध रूप से भंडारित धान जब्त किया है। जब्त धान को प्रशासनिक कार्रवाई के तहत सुरक्षित रखा गया है ताकि इसे किसी पंजीकृत किसान के खाते से विक्रय न किया जा सके।
टीम ने आगे कोरबी धान खरीदी केंद्र का भी निरीक्षण कर खरीदी व्यवस्था की समीक्षा की। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि केंद्रों में केवल पंजीकृत किसानों का ही धान खरीदा जाए और किसी भी प्रकार की अनियमितता पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।





