छत्तीसगढ़

CGPSC PCS 2024 मेरिट लिस्ट जारी, देवेश साहू ने मारी टॉप रैंक

Advertisement

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने पीसीएस 2024 की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। अभ्यर्थी इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर देख सकते हैं।
यह सूची मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई है। आयोग ने साफ किया है कि यह चयन सूची नहीं, बल्कि एक क्रमबद्ध मेरिट लिस्ट है। चयन सूची बाद में जारी होगी।


टॉप 3 में ये उम्मीदवार

  • देवेश प्रसाद साहू773.5 अंक के साथ पहला स्थान
  • स्वप्निल वर्मा769.5 अंक, दूसरा स्थान
  • यशवंत कुमार देवांगन769.0 अंक, तीसरा स्थान

कुल 643 अभ्यर्थियों की रैंक, नाम, श्रेणी, लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के अंक और पोस्ट प्रेफरेंस मेरिट लिस्ट में शामिल हैं।


आगे क्या होगा?

आयोग अब—

  • अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए अग्रमान्यता पत्रक (Post Preference)
  • तथा मेरिट क्रम

के आधार पर पदों का आवंटन करेगा।

इसके बाद अंतिम चयन सूची अलग से जारी की जाएगी।

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अनारक्षित पदों के लिए वही उम्मीदवार पात्र होंगे जिन्हें मुख्य परीक्षा के हर प्रश्नपत्र में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त हुए हों।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button