कलेक्टर ने एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ एवं अविहित अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

बलरामपुर, 25 नवम्बर 2025/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 (एसआईआर) का कार्य सुचारू रूप से जारी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में बीएलओ घर-घर जाकर गणना पत्रक भरवाकर उनका ऑनलाइन डिजिटाइजेशन कर रहे हैं। इसी क्रम में कलेक्टर श्री कटारा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन बीएलओ एवं तीन अविहित अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कलेक्टर द्वारा सामरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 142, गजाधरपुर (क) की बीएलओ श्रीमती कंचन पैकरा एवं अविहित अधिकारी श्रीमती सुषमा तथा मतदान केन्द्र 141, गजाधरपुर की बीएलओ श्रीमती भोजपती पैकरा एवं अविहित अधिकारी श्री सुमन भगत पैकरा को गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन कार्य को प्रभावी ढंग से पूर्ण करने पर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 245, तरकाखाड़ की बीएलओ श्रीमती शांति यादव एवं अविहित अधिकारी श्री संजय कुमार मिंज को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा ने सभी सम्मानित अधिकारी-कर्मचारी को बधाई दी तथा अन्य बीएलओ को भी तत्परता एवं गुणवत्ता के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।





