कार्मेल स्कूल में मना बाल दिवस

शिक्षक शिक्षिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में दी नृत्य व संगीत की बेहतर प्रस्तूति
चक्रधरपुर संवाददाता शहर के कारमेल स्कूल में बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कारमेल बालक , कारमेल बालिका मध्य विद्यालय एवं उर्सुलाईन मोंटेसरी स्कूल के छात्र छात्राएं शामिल हुई। इस समारोह में तीनों स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तूत किया गया। कार्यक्रम में सामुहिक नृत्य संगीत आदि शामिल थे। कार्यक्रम में दौरान स्कूल के शिक्षक बकलेश महतो ने शहीद निर्मल महतो के स्मृति में एक कुरमाली गीत प्रस्तूत किया।


कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के प्राचार्या सिस्टर फ्रांसिस्का, सिस्टर वेलेरिया,सिस्टर प्रसन्ना एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया एवं देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम प्रेयर गीत, सामुहिक नृत्य व संगीत की प्रस्तूति दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रुप से एलिन, मिस मर्सी, एंथनी सर,ज्योतिस इंदु, सत्यप्रभा, रेणु जया, आदि शामिल हुई।

कारमेल उच्च विद्यालय में भी स्कूल के हाल में बाल दिवस धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में उद्घाटन सिस्टर सरिता एवं अन्य वरिष्ठ शिक्षक शिक्षकाओं के द्वारा किया गया। कायक्रम में पंडित जवाहरलाल नेहरु की जीवनी एवं बाल दिवस की उपयोगिता तथा महत्व के बारे में प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षकाएं एवं छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तूत किए गए।






