बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस

कलेक्टर ने ऑडिटोरियम परिसर में की तैयारियों का लिया जायजा
बलरामपुर, 14 नवम्बर 2025/ धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को समर्पित जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन 15 नवम्बर, को बाजारपारा स्थित ऑडिटोरियम परिसर में आयोजित किया जाएगा। समारोह को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।
कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने आयोजन स्थल पहुंचकर मुख्य मंच, बैठक व्यवस्था, प्रदर्शनी, पार्किंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर ऑडिटोरियम परिसर में विशेष प्रदर्शनी, सांस्कृतिक और जनजातीय कलाकारों के पारंपरिक नृत्य की झलक देखने को मिलेगी। साथ ही जनजातीय प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को हितग्राही मूलक सामग्रियों का वितरण भी किया जाएगा।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ एवं कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।




