छत्तीसगढ़
रेत माफिया पर जिला प्रशासन का कड़ा प्रहार,8 ट्रैक्टर जब्त

जांजगीर चांपा । जिला प्रशासन ने रेत के अवैध उतखन्न और परिवहन के खिलाफ राजस्व और माइनिंग विभाग की कार्रवाई,पीथमपुर रेत घाट पर की गई छापा मार कार्रवाई,हसदेव नदी मे हो रहा था रेत का अवैध उतखन्न,नदी के अंदर 15 ट्रेक्टर मिला,ट्रेक्टर चालको मे मची खलबली,

अधिकारियो की टीम को देख मौके से कुछ ट्रेक्टर लेकर हुए फरार,ट्रेक्टर का इंजन और बैटरी भी ले गए चालक,नदी के अंदर हीं खड़ी है रेत से भरा ट्रेक्टर ट्राली,8 ट्रेक्टर ट्राली मौके से मिला।

हसदेव नदी में रेत का अवैध उत्खनन-परिवहन,तहसीलदार की टीम को देखते ही गाड़ियां छोड़कर भागे ड्राइवर,मौके पर मिले 8 ट्रैक्टर, कुछ गाड़ियों लेकर भाग निकले ड्राइवर,पीथमपुर का मामला, तसीलदार ने कहा,होगी बड़ी कार्रवाई, ड्राइवरों के लायसेंस निरस्त करने DTO को भेजा जाएगा।






