छत्तीसगढ़

तत्परता से कम समय में पुलिस वाहन के टायर बदली करने वाले 04 आरक्षक/चालक पुरस्कृत

Advertisement
Advertisement

प्रतियोगिता के बीच आई बारिश, ड्राइवर्स के साथ खुद भी भीगते हुए SP कोरिया ने संपन्न करवाई प्रतियोगिता

पूर्व में हथियारों को खोलने जोड़ने की प्रतियोगिता कराते रहे हैं

बैकुंठपुर। पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार द्वारा पुलिस लाईन बैकुंठपुर में शुक्रवार को तड़के सुबह जनरल परेड लिया गया। जिसमें सर्वप्रथम रक्षित निरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक कोरिया को सलामी दी और मंच से गुजरते हुए मार्च पास्ट किया गया।

इसके पश्चात एसपी कोरिया द्वारा टुकड़ी वार सभी अधिकारी-कर्मचारी के वर्दी, अनुशासन और परेड ज्ञान की जाँच की गई। जिसमें उत्तम दर्जे की वेशभूषा, ड्रिल व अनुशासन में पाए गए उप निरी-अ विकास नामदेव, सउनि किशुन राम भगत, प्र.आर. शम्भू पोर्ते, प्र.आर. अजय मिंज, प्र.आर. मुखदेव, आर. सुजीत कुजूर, आर. रामलाल सोनवानी, आर. गुलशन, आर. प्रदीप श्याम, आर. राकेश मिश्रा, आर. चमरी बाई, आर. सुमन सिंह, CAF आर. संजीव गोयल की सेवा पुस्तिका में प्रशंसा दी गई। लॉ एंड ऑर्डर में काम आने वाले टोलीवार स्क्वॉड ड्रील भी कराया गया।

उक्त जनरल परेड में एसपी कोरिया
द्वारा शासकीय वाहनो और वाहन चालकों का निरीक्षण भी किया गया। जिसमें उचित मरम्मत, ड्राइवर डायरी, टूल्स और वाहन का निरीक्षण किया गया एवं बेहतर रख रखाव हेतु RI और MTO को दिशा निर्देश भी दिये गए।

वहीं एसपी कोरिया ने आरक्षक चालकों की टायर को खोलने – जोड़ने की प्रतियोगिता भी कराई, जिसमे आपातकालीन स्थिति में, बारिश में, जंगल में भारी, मध्यम एवं हल्की वाहनो के पहिया पंचर इत्यादि हो जाने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सीखे हुए तरीके से स्टैफनी टायर को बदलने की प्रक्रिया कराई गई। जिसमे भरी बारिश में चालकों के द्वारा टायर खोला – जोड़ा गया, पुलिस अधीक्षक कोरिया ने भी बारिश में भीगते हुए प्रतियोगिता को संपन्न कराया। उक्त प्रतियोगिता में आर.चा. शिवादास, आर.चा. चंद्र प्रताप, आर.चा. शंकर पैकरा एवं आर. केशव सोनवानी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कम समय में टायर को खोला – जोड़ा गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक कोरिया ने उन्हें सेवा पुस्तिका में प्रशंसा से पुरस्कृत किया है।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा प्रत्येक परेड निरीक्षण में कर्मचारियों के प्रेरण और शिक्षण के उद्देश्य से प्रतियोगिता आयोजित कराया जाता है, साथ ही प्रश्नोत्तरी भी होती है। इससे पूर्व भी 02 मिनट के भीतर हथियार खोलने, जोड़ने की प्रतियोगिता कराई जा चुकी है, जिसमे कई कर्मचारियों को प्रशंसा ईनाम देकर प्रोत्साहित भी किया गया है।

पुलिस अधीक्षक कोरिया ने जिले के समस्त थाना, चौकी, ऑफिस, पुलिस लाईन के अधिकारी / कर्मचारियों को रोस्टरवार अनिवार्य रूप से सम्मिलित करने और परेड लगातार जारी रखने हेतु रक्षित निरीक्षक को निर्देश दिया है, जिससे पुलिस का विभागीय अनुशासन और बेहतर किया जा सके।

परेड पश्चात पुलिस अधीक्षक कोरिया ने पुलिस कर्मचारियों की ओ.आर. पेशी ली और गुज़ारिश सुनी। छोटी गलती, अनुपस्थिति, अनुशासनहीनता जैसे प्रकरण का तत्काल निराकरण हेतु आरक्षक और प्रधान आरक्षक का ओ.आर. पेशी में पेश कर प्रकरण का निराकरण किया गया और कर्मचारियों की गुज़ारिश सुनकर समस्या का निराकरण के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है।

उक्त परेड में उप पुलिस अधीक्षक श्याम लाल मधुकर, नेलशन कुजूर, रक्षित निरीक्षक, यातायात प्रभारी, थाना प्रभारी अजाक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टॉफ, यातायात एवं पुलिस लाइन के अधिकारीगण / कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button