छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग अपडेट — रेल हादसे के बाद रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर रेल दुर्घटना के बाद यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, ताकि वे तुरंत आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकें।
हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं —
स्थान संपर्क नंबर
बिलासपुर 7777857335, 7869953330
चांपा 8085956528
रायगढ़ 9752485600
पेंड्रा रोड 8294730162
कोरबा 7869953330
रेल प्रशासन ने बताया है कि राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से जारी है और सभी संबंधित विभाग सतर्क मोड पर हैं। यात्रियों तथा उनके परिजनों से अपील की गई है कि वे सत्यापित जानकारी के लिए केवल जारी हेल्पलाइन नंबरों पर ही संपर्क करें।
।





