छत्तीसगढ़
धान के अवैध भण्डारण पर निरंतर कार्यवाही

1135 बोरी धान किया गया जब्त
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आनंद राम नेताम के नेतृत्व में आज विकासखण्ड रामचन्द्रपुर अंतर्गत ग्राम विजयनगर में लगभग 1135 बोरी अवैध भण्डारित धान को जब्त किया गया।
विजयनगर में समीम अंसारी के घर पर लगभग 885 बोरी एवं मकबूल अंसारी के घर पर लगभग 250 बोरी अवैध धान भण्डारण कर रखा गया था, जिसे जब्त कर आगे की कार्यवाही की गई। इस दौरान तहसीलदार श्री आई.सी. यादव सहित संबंधित टीम मौजूद रही।





