पुलिस आरक्षक भर्ती में त्रुटि सुधार हेतु बस्तर विधायक को सौंपा गया ज्ञापन

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती में व्यापम की ओर से जारी विज्ञापन में बस्तर संभाग का उल्लेख नहीं किए जाने से युवाओं में असमंजस की स्थिति बनी। इसी कारण कई युवकों ने रायपुर संभाग में पंजीयन करवा लिया था। बाद में व्यापम द्वारा बस्तर संभाग की रिक्तियों का विज्ञापन प्रकाशित किया गया, जिसके चलते अब युवा अपना पंजीयन रायपुर से बस्तर में संशोधित करना चाहते हैं।

इसी मांग को लेकर जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप के नेतृत्व में युवाओं ने बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि यदि पंजीयन सुधार का अवसर नहीं दिया गया तो बेरोजगार एवं आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को चयन प्रक्रिया हेतु रायपुर तक जाना पड़ेगा, जिससे समय और धन दोनों की हानि होगी।

ज्ञापन मिलने पर विधायक लखेश्वर बघेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा को तत्काल पत्र एवं ईमेल भेजकर अवगत कराया। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में व्यापम द्वारा इस प्रकार की त्रुटि न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।






