राजनीति

उपराष्ट्रपति चुनाव: एनडीए के राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन के सुदर्शन रेड्डी आमने-सामने

Advertisement

नई दिल्ली : देश के अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनावी जंग तेज हो गई है। एनडीए की ओर से पूर्व सांसद सी.पी. राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी ने नामांकन दाखिल कर दिया है।

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और एनडीए नेताओं की मौजूदगी में सी.पी. राधाकृष्णन ने नामांकन पत्र जमा किया। वहीं, विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मौजूदगी में अपना पर्चा भरा।

यह चुनाव उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद हो रहा है। धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद से त्यागपत्र दिया था।

संख्याबल के लिहाज से फिलहाल एनडीए की स्थिति मजबूत दिखाई दे रही है। लोकसभा और राज्यसभा को मिलाकर एनडीए के पास कुल 421 सांसद हैं। वाईएसआरसीपी के 11 सांसदों ने भी एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया है, जिससे यह संख्या बढ़कर 433 हो गई है।

वहीं, इंडिया गठबंधन के पास लोकसभा और राज्यसभा को मिलाकर कुल 312 सांसद हैं। अगर आम आदमी पार्टी के 11 सांसदों का समर्थन मिलता है, तो यह संख्या 325 तक पहुंच सकती है।

राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए उपराष्ट्रपति पद की कुर्सी पर एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है, लेकिन विपक्षी खेमे की रणनीति चुनाव को दिलचस्प बना सकती है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button