भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक:नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी
मरवाही । गुरुवार को मरवाही में भाजपा मंडल उत्तर की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व मंडल अध्यक्ष ओंकार सिंह ओट्टी उपस्थित रहे। इस बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई और अलग- अलग विषयों अलग- अलग वक्ताओं ने अपनी बात रखी। बैठक में नवगठित मरवाही नगर पंचायत के संचालन समिति का अभिनंदन कर उन्हें बधाई दी गई।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के आह्वान पर उक्त बैठक जनपद पंचायत के सद्भावना भवन मरवाही में सम्पन्न हुआ। इसमें विगत दिनों दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति द्वारा प्रस्तावित विषयों पर चर्चा कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई तथा राष्ट्रपति जी के अभिभाषण के मुख्य बिंदुओं का वाचन कर नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई प्रस्तावना रखा गया एवं प्रदेश कार्यसमिति बैठक में पारित राजनीतिक प्रस्तावना को भी रखा गया। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पूर्व मंडल अध्यक्ष ओंकार सिंह ओट्टी ने विस्तारपूर्वक सभी विषयों पर अपनी बात रखी व आगामी दिनों की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। इस दौरान स्थानीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी के विषय को भाजपा के जिला महामंत्री लालजी यादव ने रखा।
बैठक में रखी गई ये बातें
नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई प्रस्तावना को मंडल महामंत्री एवँ जनपद सदस्य आयुश कुमार मिश्रा ने, स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष किशन सिंह ठाकुर ने, आगामी कार्यक्रम एवं गतिविधिया जिला मंत्री राकेश सिंह दीक्षित ने, प्रस्ताविक बैठक जिला उपाध्यक्ष डॉ शिव प्रताप राय, महामहिम राष्ट्रपति जी के अभिभाषण को वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश सोनी ने एवं प्रदेश कार्यसमिति बैठक में पारित राजनीतिक प्रस्तावना को पार्षद इंद्रपाल तिवारी ने,लोकसभा चुनाव विश्लेषण स्नेहलता उपाध्याय, मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पूर्व मंडल अध्यक्ष ओंकार सिंह ओट्टी ने विस्तारपूर्वक सभी विषयों पर अपनी बात रखी व आगामी दिनों की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला
विस्तार से बताते हुए बैठक में रखा।
ये भाजपाई रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद वरिष्ठ नेता विजय सिंह बघेल,दया चंद पोर्ते,गोविंद गुप्ता,विभा नहरेल, कमलेश यादव,अश्विन चतुर्वेदी, प्रकाश राय,अनिल अहिरवार, आकर्ष सिंह,किशन रजक,मुकेश दीक्षित,मीरा पाव,लोकेश चंद्रा,प्रशांत तिवारी,अजय रजक,महेश पाव,गणेश यादव,हेमन्त शुक्ला,रामदास,गणेश यादव,राजू शर्मा,रंगलाल यादव,अजय जायसवाल, प्रीतम तिवारी,पोखन रजक,गौरी पाव,उर्मिला, माधुरी श्याम,भगतराम केवट,मानसिंह,बदन दास, शरद राय,लखन पटेल,दौलत राय,कोमल मिश्रा,चैतमन केवट,पवन यादव,राजेश उपाध्याय सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।