एसडीएम कार्यालय सूरजपुर में बाबुओं की मनमानी! 15 माह से पीड़ित भटक रहा न्याय के लिए

सूरजपुर । सूत्रों के अनुसार, सूरजपुर एसडीएम कार्यालय में भूमाफिया और कुछ बाबुओं की मिलीभगत से भ्रष्टाचार और मनमानी के आरोप फिर से सुर्खियों में हैं। बताया जा रहा है कि स्थानीय नागरिक सुभाष गुप्ता पिछले 15 महीनों से अपने रास्ते से जुड़े विवाद के निराकरण के लिए न्याय की उम्मीद में एसडीएम कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें केवल “तारीख पर तारीख” ही मिल रही है।
सूत्रों का कहना है कि एसडीएम कार्यालय के कुछ बाबू और प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत से भूमाफिया के पक्ष में फाइलें तेजी से निपटाई जाती हैं, जबकि आम पीड़ित नागरिकों की सुनवाई महीनों तक टाल दी जाती है। लोगों का कहना है कि यदि इसी तरह भ्रष्ट तंत्र चलता रहा तो आम जनता को न्याय मिलना नामुमकिन हो जाएगा।
अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस पूरे मामले पर कब संज्ञान लेता है और पीड़ित सुभाष गुप्ता जैसे लोगों को न्याय दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाते हैं या नहीं।





