दीपावली की रात पटाखों को लेकर बढ़ा विवाद, युवक की हत्या से जांजगीर-चांपा में सनसनी

जांजगीर-चांपा। दीपावली की खुशियां जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में मातम में बदल गईं। कोटमी सोनार चौकी क्षेत्र में पटाखे जलाने के विवाद के बाद एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, दीपावली की रात कुछ युवक बालमुकुंद सोनी के घर के सामने पटाखे फोड़ रहे थे। तेज आवाज से परेशान होकर बालमुकुंद और उनकी मां ने युवकों से थोड़ी दूरी पर जाकर पटाखे जलाने का अनुरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। विवाद के बाद युवक वहां से चले गए, लेकिन सुबह जब बालमुकुंद के घरवालों ने दरवाजा खोला, तो उनका शव कमरे में खून से लथपथ मिला।
घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची कोटमी सोनार चौकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और संदिग्ध युवकों की तलाश जारी है।
फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। दीपावली की रात हुई इस वारदात से इलाके में दहशत और आक्रोश दोनों फैल गया है।




