वर्ल्ड ऑस्टियोपोरोसिस डे पर “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कोरबा, 20 अक्टूबर 2025। विश्व अस्थि-सुषिरता दिवस (World Osteoporosis Day) के अवसर पर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, आरोग्य भारती, विश्व हिंदू परिषद एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगा।
शिविर पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय, महानदी कॉम्प्लेक्स, निहारिका कोरबा में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। शिविर में अस्थिगत वात रोगों के साथ-साथ अस्थि-सुषिरता (ऑस्टियोपोरोसिस) से संबंधित जांच, परामर्श और उपचार की समग्र सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर अंचल के सुप्रसिद्ध आयुर्वेद विशेषज्ञ नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा, नाड़ीवैद्या डॉ. वागेश्वरी शर्मा एवं नाड़ीवैद्या डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा अपनी चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करेंगे।
डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑस्टियोपोरोसिस का प्रमुख कारण शरीर में कैल्शियम एवं विटामिन डी की कमी है। इसी को ध्यान में रखते हुए शिविर में माइक्रो पैथो लैब द्वारा 1900 रुपये मूल्य की विटामिन डी एवं कैल्शियम जांच मात्र 600 रुपये में कराई जाएगी।
साथ ही रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) जांच निशुल्क की जाएगी और शुगर रोगियों को निःशुल्क औषधि भी दी जाएगी।
शिविर में आने वाले मरीजों को अस्थि पोषक क्वाथ एवं स्वास्थ्य पुस्तिका निशुल्क प्रदान की जाएगी। इसके अलावा उपस्थित लोगों को योग, प्राणायाम और जीवनशैली सुधार से संबंधित विशेष प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि वे प्राकृतिक रूप से अस्थि स्वास्थ्य को सुदृढ़ कर सकें।
डॉ. नागेंद्र शर्मा ने अंचलवासियों से अपील की है कि वे इस विशेष अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में शिविर में शामिल होकर इसका लाभ उठाएं। इच्छुक व्यक्ति शिविर में पंजीयन हेतु मो. नं. 9826111738 पर संपर्क कर सकते हैं।
L




