छत्तीसगढ़

जिले में महावीर हमाल संघ का गठन, मजदूरों को मिला नया संगठन

Advertisement

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के नॉन वेयर हाउस में कार्यरत कर्मचारी हमालों और असंतुष्ट क्षेत्रीय मजदूरों ने एकजुट होकर छत्तीसगढ़ सरकार के श्रम मंत्रालय के अंतर्गत महावीर हमाल संघ का गठन किया है। इस संयुक्त संघ का गठन भारतीय जनता पार्टी के एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुचंद्र तिवारी के सहयोग से किया गया, जिन्होंने जिला हमाल संघ को सदस्यता प्रदान कर इसकी नींव रखी।

संघ का पंजीयन छत्तीसगढ़ सरकार के श्रम मंत्रालय के अधीन किया गया है। इस अवसर पर इंद्रावती भवन में आयोजित कार्यक्रम में सुचंद्र तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला, और मुख्य कार्यकारी एसएस पैकरा ने संघ को औपचारिक रूप से स्थापित किया।

कार्यक्रम के दौरान संघ के अध्यक्ष अमृत कोल, उपाध्यक्ष अजय कोल, और सचिव पवन कोल ने सचिवालय जाकर पंजीयन प्रमाण पत्र प्राप्त किया।यह नया संगठन क्षेत्र के मजदूरों के हितों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए कार्य करेगा, जिससे हमालों को बेहतर कार्य परिस्थितियों और अधिकारों की प्राप्ति में मदद मिलेगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button