राज्योत्सव पर कटघोरा को जिला बनाने की मांग तेज, 50 से अधिक संगठनों ने दिया समर्थन

राज्योत्सव के नजदीक आते ही कटघोरा को जिला घोषित करने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। वर्षों से इस मुद्दे पर संघर्ष कर रहे अधिवक्ताओं और स्थानीय सामाजिक संगठनों ने गुरुवार को अनुविभागीय अधिकारी (SDM) को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि आगामी 1 नवंबर, राज्योत्सव के अवसर पर कटघोरा को जिला घोषित किया जाए।
कटघोरा अधिवक्ता संघ के सदस्यों का कहना है कि यह क्षेत्र भौगोलिक और जनसंख्या की दृष्टि से पूर्ण रूप से जिला बनने के योग्य है। उनके अनुसार, पूर्ववर्ती सरकारों ने भी कई बार जिला घोषित करने का वादा किया था, लेकिन अब तक किसी ने इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया।
इस आंदोलन को अब तक 50 से अधिक सामाजिक संगठनों और समुदायों का समर्थन मिल चुका है। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि 1 नवंबर तक सरकार ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कटघोरा को जिला बनने से प्रशासनिक कामकाज सुगम होगा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास भी गति पकड़ेगा।




