स्वीप कार्यक्रम के तहत युवा मतदाताओं को किया गया जागरूक

बलरामपुर, 13 अक्टूबर 2025/ शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में प्राचार्य प्रो. नंद कुमार देवांगन के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों एवं युवा मतदाताओं में निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना रहा है। कार्यक्रम में प्रो. नंदकुमार देवांगन ने कहा कि भारत देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और इसमें हर नागरिक का मत सबसे मूल्यवान है।
मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि एक नैतिक जिम्मेदारी भी है। युवा वर्ग को लोकतांत्रिक चेतना के साथ देश के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे 18 वर्ष की आयु पूर्ण होते ही मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत कराएं और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
इस दौरान छात्रों ने मतदान से संबंधित स्लोगन प्रस्तुत कर जनजागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।





