कोरबा से बनारस जा रही बस वाहन से बैग में छुपा कर अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले उत्तर प्रदेश के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के पीछे

अपराध क्रमांक 188/2025 धारा 20b एनडीपीएस एक्ट
गिरफ्तार आरोपीगण
1. नीतीश चंद पिता प्रकाश चंद उम्र 19 वर्ष निवासी नदीहार थाना राजगढ़ जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश
2. दीपक शर्मा पिता जयदेव शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी झापड़ी थाना सुकृत जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10/10/25 की रात मुखबिर से सूचना मिली कि कोरबा से दो लड़के बैग में गांजा लेकर कोरबा से बनारस जाने वाली बस शिव शक्ति महिंद्रा मैं सफ़र कर रहे हैं सूचना पर तत्काल वाड्रफनगर पुलिस एक्शन मोड में आते हुए गवाहों को बुलाकर नाकाबंदी शुरू की गई तथा रात करीब 12.30 बजे पुलिस चौकी वाड्राफनगर के सामने शिव शक्ति महिंद्रा बस के आने के पश्चात उसकी तलाशी ली गई तलाशी के दौरान पहले नंबर अपर बर्थ पर दो व्यक्ति जिसका नाम नीतिश चंद्र और दीपक शर्मा है
अपने पास एक एक बैग रखे थे जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा 2.100_ 2.100 किलोग्राम कुल 4.200 किलोग्राम उनके कब्जे से बरामद किया गया पुलिस चौकी वाड्राफनगर में दोनों आरोपियों नीतीश चंद पिता प्रकाश चंद उम्र 19 वर्ष निवासी नदीहार थाना राजगढ़ जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश तथा दीपक शर्मा पिता जयदेव शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी झापड़ी थाना सुकृत जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश के विरुद्ध अपराध क्रमांक 188/25 धारा 20b ndps एक्ट काम कर विवेचना में लिया गया
पूछताछ पर आरोपी उक्त गांजा उड़ीसा से लाना बताएं तथा उत्तर प्रदेश में ले जाकर बेचना बताएं उपरोक्त दोनों आरोपियों दिनांक 11/10/25 को गिरफ्तार कर रामानुजगंज न्यायालय में पेशकर न्यायिक रीमांड पर जेल भेजा गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक धीरेंद्र तिवारी सहायक उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह रामजीत राम आरक्षक अंकित जायसवाल देव कुमार राम गोपाल सैनिक धीरेन तिवारी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।




