नक्सलियों के मंसूबे नाकाम; सुरक्षा बल को हानि पहुचाने के लिए लगाई थी 01 आईईडी, बीडीएस टीम ने किया निष्क्रिय

• थाना धनोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम इकनार के जंगल पहाड़ी से 01 नग कुकर कमांड आईईडी बरामद।
• बीडीएस टीम एवं सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए नष्टीकरण।
भा.पु.से. श्री रोबिनसन गुड़िया (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर), भा.पु.से. श्री अक्षय साबद्रा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) एवं भा.पु.से. श्री अजय कुमार (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स) के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में नक्सल मुक्त जिला नारायणपुर के उद्देश्य से नक्सल विरोधी अभियान अपने चरम पर है।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 09.10.2025 को थाना धनोरा क्षेत्रांतर्गत डी-माइनिंग/सर्चिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान आईईडी होने की आशंका पर बीडीएस टीम द्वारा सावधानीपूर्वक सर्च किया गया; जिसमें 01 नग कुकर कमांड आईईडी (05 किग्रा) बरामद हुए। तत्पश्चात बीडीएस टीम द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मौके पर ही सुरक्षित तरीके से आईईडी नष्टीकरण की कार्यवाही की गई।
यह बरामदगी नक्सलियों की सक्रियता की पुष्टि करती है, जो सुरक्षा बलों एवं आम नागरिकों को हानि पहुँचाने की मंशा से विस्फोटक लगाते हैं। पुलिस बल एवं सुरक्षा एजेंसियाँ निरंतर सघन सर्चिंग एवं डी-माइनिंग ऑपरेशन चलाकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित कर रही हैं। सुरक्षा बल को मिली इस सफलता में डीआरजी नारायणपुर और बीडीएस टीम के जवानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।




