आजाद हिंद आदिवासी सरना क्लब फुटबॉल प्रतियोगिता का विजेता बना सुंडी ब्रदर हादुर टोकलो एफसी की टीम

पेनल्टी शुटआऊट में सपोर्टिंग क्लब हादुर को हराया
चक्रधरपुर । चक्रधरपुर प्रखण्ड के सुरबुड़ा पंचायत अंतर्गत सारजोम डीह के राखराखाढ़ीपा मैदान में आजाद हिन्द,आदिवासी सरना क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाईनल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा चक्रधरपुर प्रखण्ड के अध्यक्ष सन्नी उरॉंव शामिल हुए।

प्रतियोगिता का फाईनल मैच स्पोर्टिंग क्लब, हादुर टोकलो और सुन्डी ब्रदर्स हादुर टोकलो के बीच खेला गया। मैच के दौरान दोनों टीम 0-0 की बराबरी पर रही। खेल का निर्णय पेनल्टी शुट-आऊट के माध्यम से किया गया जिसमें सुन्डी ब्रदर्स हादुर, टोकलो की टीम विजेता बनी और स्पोर्टिंग क्लब हादुर की टीम उपविजेता एवं के एन.एण्ड जे की टीम तीसरे प्राईज की हकदार बनी जिन्हें मुख्य अतिथि सन्नी उरॉंव, विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम, स्थानीय मुखिया जंगल सिंह गागराई , एवं झामुमो प्रखण्ड सचिव ताराकांत सिजुई के हाथों खस्सी एवं नगद पुरूस्कार दे कर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच राजू बंकिरा, मैन ऑफ द सिरिज मनीष एवं वेस्ट गोलकीपर का खिताब जुरीया सामाड़ ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन दिखा कर अपने नाम किया जिन्हें अतिथियों द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में अन्य विशिष्ट अतिथि के तौर पर जंगल सिंह गागराई, पीरू हेम्ब्रम, ताराकांत सिजुई, प्रदीप महतो, अनिल कुमार सामाड़, दिकु गागराई, अर्जुन हादसा, संजीत बंकिरा आदि मंचासीन रहे।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में आदिवासी सरना आजाद हिन्द क्लब, के अध्यक्ष सोहन सुन्डी, सचिव सन्नी गागराई, कोषाध्यक्ष बुधन गागराई, एवं झामुमो के पंचायत अध्यक्ष लीवेन हेम्ब्रम, पंचायत सचिव हरिचरण गागराई सहित कमिटी के सदस्य सोहन गागरोन, कुंवर सिंह गागराई, रोहित गोप, लक्ष्मण गागराई, हरिश चन्द्र गोप, हरिचरण गागराई, आदि का सराहनीय योगदान रहा।




