14 घरों मे चोरी करने वाला आरोपी 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार, सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा निर्देशन मे थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
:-आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया सामान पंखा, टीवी, स्मार्टवॉच, लैपटॉप एवं चार्जर , वुफर, डीटूएच, जूता, 02 नग मोबाइल, 02 नग गैस सिलेंडर, घरेलु कपड़ा किया गया बरामद।
:- आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल, मौक़े से टुटा हुआ ताला, घटना मे प्रयुक्त छड़ कुल कीमती मशरुका लगभग 02 लाख रुपये किया गया जप्त।
:- सम्पति सम्बन्धी अपराधों मे पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही।
:- मामले मे शामिल अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार है जिसका पता तलाश किया जा रहा है, फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायगा।
⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कुनाल सिन्हा साकिन मैनपाट नर्मदापुर बरिमा थाना कमलेश्वरपुर हाल मुकाम सुभाषनगर बनारस रोड थाना गांधीनगर द्वारा दिनांक 06/10/25 को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी अंजलीघोष के किराया का मकान में निवास करता है कि प्रार्थी एवं अन्य किरायेदार दशहरा मे अपने घर गए हुए थे, उसी बीच दिनांक 04/10/25 के देर रात प्रार्थी सहित अन्य कुल 14 रूमो में चोरी की घटना हुई है

जिसमे अज्ञात व्यक्ति द्वारा अलग अलग रूम से घडी, 02 पुराना मोबाइल फोन, ब्लूटूथ नैकबैंड, ब्लेजर, और जुता, LCD टीवी, वुफर, 10 हजार रुपये नगद, मोबाइल फोन, HP लैपटाप और 500/- रुपये नगद, HP का लैपटाप और पंखा, व्हाइट ड्रेस 03 नग, 4500 रुपये नगद गैस सिलेण्डर टी शर्ट लोवर, 35 हजार रुपये नगद व 1 फोन चोरी होना बताये है, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 580/25 धारा 331(4), 305(ए) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
⏩ मामले को संज्ञान मे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस टीम को मामले के आरोपियों का तत्काल पता तलाश कर गिरफ्तार किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी ख़तम मे दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया फूटेज के अवलोकन पश्चात मामले के संदेही की पहचान कर पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी अक्षय पटेल को पकड़कर पूछताछ किया गया

जो आरोपी द्वारा अपना नाम अक्षय पटेल आत्मज पंचम पटेल उम्र 21 वर्ष साकिन सिलसिला कुर्मीपारा थाना लुन्ड्रा का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना दिनांक को अपने अन्य साथी के साथ मिलकर मोटरसायकल से मौक़े पर जाकर चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया जो घटना पश्चात आरोपी सभी सामान को मोटरसायकल मे रखकर ले गए एवं गैस सिलेंडर को पास के झाड़ी मे फेक देना बताया है,
जो आरोपी के निशानदेही पर घटनास्थल के पास झाड़ी से 02 नग गैस सिलेंडर एवं आरोपी के घर से अन्य सामान पंखा, टीवी, स्मार्टवॉच, लैपटॉप एवं चार्जर , वुफर, डीटूएच, जूता, 02 नग मोबाइल, घरेलु कपड़ा एवं आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल, मौक़े से टुटा हुआ ताला, घटना मे प्रयुक्त छड़ कुल कीमती मशरुका लगभग 02 लाख रुपये जप्त किया गया एवं चोरी किये गए कुल नगद रकम 2200/- रुपये को खाने पिने मे खर्च हो जाना बताया है, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है, मामले मे शामिल अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार है जिसका पता तलाश किया जा रहा है, फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायगा।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक विपिन तिवारी आरक्षक अतुल शर्मा, राहुल सिंह, रमन मण्डल सक्रिय रहे।




