“ऑपरेशन शंखनाद” के तहत गौ-तस्करों पर लगातार कड़ी कार्रवाई, 21 वाहन हुए राजसात – SSP शशि मोहन सिंह

जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के अंतर्गत एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए जप्त वाहनों को राजसात करने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह के प्रतिवेदन पर जिला कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने हाल ही में गौ-तस्करी के चार मामलों में चार वाहनों को राजसात करने के आदेश दिए।
अब तक कुल 18 प्रकरणों में 21 वाहनों को राजसात किया जा चुका है, बाकी जप्त वाहन भी जल्द राजसात की प्रक्रिया में हैं।
900 से अधिक गौवंश को बचाते हुए पुलिस ने अब तक 46 वाहन जब्त किए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है। यह कार्रवाई गौ-तस्करों के आर्थिक नेटवर्क पर बड़ा हमला साबित हो रही है।
अब तक राजसात किए गए कुछ प्रमुख वाहन:
ट्रक क्रमांक JH01EP/9416
पिकअप JH01EV/4710, JH01FA/4057, JH01FF/4925
टाटा सूमो JH08A/7899
स्कॉर्पियो CG13C/0918, OR16B/7655
(कुल 21 वाहन, संपूर्ण सूची ऊपर दर्शित)
विस्तृत विवरण:
एसएसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जनवरी 2024 से “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत 85 मामलों में 123 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
गौ-तस्करी में प्रयुक्त अधिकतर वाहन झारखंड पंजीकृत पाए गए हैं। पुलिस ने अब तक तस्करी रोकते हुए 900 से ज्यादा गौ-वंश को मुक्त कराया है।
जप्त किए गए 46 वाहनों में से 21 वाहन अब तक राजसात किए जा चुके हैं।
जिन वाहन मालिकों के वाहनों को किया गया राजसात:
मो. जलालुद्दीन (JH01FN-4830)
मो. मोगेरह अंसारी (JH01FM-4170)
नंदू गंजू (JH01EU-9753)
कामरान फरास (JH01FE-7395)
इन सभी पर गौ-तस्करी में शामिल रहने का आरोप है।
आगे की प्रक्रिया:
राजसात किए गए वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी, जिससे प्राप्त राशि को सरकारी खजाने में जमा किया जाएगा। एसएसपी ने जिले के सभी थाना व चौकियों को निर्देशित किया है कि गौ-तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद अब गौ-तस्करी के खिलाफ निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है।