छाल SECL उप प्रबंधक कार्यालय के सामने सुबह से मौन भूख हड़ताल पर बैठ चैतुराम साहू

प्रतीक मल्लिक
धरमजयगढ़ :- ओबीसी महासभा के संभाग उपाध्यक्ष चैतुराम साहू ने 25 सितंबर को अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ को ज्ञापन सौंपते हुए बताया था कि कोयलांचल क्षेत्र में कोयला परिवहन के चलते छाल क्षेत्र की सड़क काफी जर्जर है। सड़क निर्माण के लिये कई बार भुख हड़ताल किया जा चुका है। प्रशासन के द्वारा लिखित आश्वासन देकर भुख हड़ताल समाप्त करा दिया जाता है।
लेकिन ना तो सड़क निर्माण होता है और ना ही गड्ढो को भरने का काम किया जाता है। जिससे क्षेत्र के स्कूली बच्चों को स्कूल आने में काफी परेशानियों से जूझना पड़ता है। साथ ही भारी वाहनों के कारण रोजाना यहां की सड़कों में जाम की स्थिति निर्मित होती है। इसके अलावा इस मार्ग से गुजरने वाले राहगिरों को भी कई तरह की परेशारी हो रही है।
लिखित आश्वासन के बावजूद सड़क निर्माण नही हो पाने के चलते चैतुराम साहू ने 07 अक्टूबर से क्षेत्रीय उप प्रबंधक कार्यालय के सामने मरते दम तक भुख हड़ताल करने की चेतावनी दी गई थी। जिसके तहत आज दोपहर 12 बजे से चैतुराम साहू ने आंदोलन का आगाज कर दिया है। चैतुराम साहू का कहना है कि ऐडु पुल से छाल-घरघोड़ा चैक, थानापारा, धूल चैक से नवापारा तक सड़क नही बनने तक वे मरते दम तक मौन भुख हड़ताल पर रहेंगे।





