छत्तीसगढ़ में बारिश में कमी आने की संभावना, रायपुर में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार

रायपुर, 5 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में अब हल्की से मध्यम बारिश का दौर देखने को मिलेगा, जबकि कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों में आज मौसम सामान्यतः मेघमय रहने की संभावना है। इस दौरान हल्की से मध्यम वर्षा के साथ गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है। तापमान में भी मामूली उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि रायपुर का अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि कुछ इलाकों में भारी वर्षा भी हुई। हालांकि अब पश्चिमी झारखंड और दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश में सक्रिय कम दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है, जिसके चलते आगामी दिनों में वर्षा की गतिविधियों में कमी आ सकती है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वर्षा के दौरान बिजली गिरने और जल जमाव की संभावना बनी हुई है। ऐसे में नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश में नमी की स्थिति सामान्य बनी हुई है, परंतु दबाव क्षेत्र के कमजोर पड़ने से अगले कुछ दिनों में वर्षा में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
फिलहाल राजधानी रायपुर में मौसम सुहावना बना हुआ है, लेकिन बिजली गिरने और जलभराव की संभावनाओं को देखते हुए सावधानी बरतने की आवश्यकता है।




