छत्तीसगढ़
राजपुर में जुआ खेलने वालों पर पुलिस की रेड, कई गिरफ्तार

राजपुर/भदार: थाना राजपुर पुलिस ने मंगलवार को शाम 4 बजे गस्त पेट्रोलिंग के दौरान सूचना के आधार पर भदार के जुड़ियान ग्राम में जुए के खिलाफ कार्रवाई की। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजपुर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर रेड की।
पुलिस के आने की सूचना पाकर कुछ जुआड़ी मौके से फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने मौके पर बृजेश गुप्ता, मनीष गुप्ता, आशीष गुप्ता, मुख्तार अली, राहुल गुप्ता, दीपक गुप्ता और अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया।
अभियुक्तों के कब्जे से 52 पत्ती ताश और कुल ₹4,480 नकद बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध संख्या 225/25 दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।




