राजधानी रायपुर : विधानसभा थाना क्षेत्र में अवैध पेट्रोल-डीजल कारोबार का भंडाफोड़, थाना प्रभारी की संलिप्तता उजागर

रायपुर । राजधानी के विधानसभा थाना क्षेत्र में अवैध पेट्रोल-डीजल कारोबार के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने रिंग रोड नंबर-3 स्थित पिरदा चौक और टेकारी चौक पर छापेमारी कर करीब 44 लाख रुपए मूल्य का पेट्रोल-डीजल जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान 9 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
इस मामले ने विधानसभा थाना प्रभारी की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पत्रकार की शिकायत के बाद भी थाना प्रभारी शिवेंद्र सिंह राजपूत ने कोई कदम नहीं उठाया और उल्टा शिकायत को खाद्य विभाग में दर्ज कराने की सलाह दी। इस संबंध में एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई है, जिससे उनकी संलिप्तता उजागर होती दिख रही है।
मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी मिलने के बाद आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी लाल उमेद सिंह के निर्देश पर साइबर सेल व क्राइम ब्रांच ने त्वरित कार्रवाई की। हालांकि, खाद्य विभाग की अनुपस्थिति पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। अब तक इस पूरे प्रकरण में खाद्य विभाग सामने नहीं आया है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है मानो प्रदेश में यह विभाग निष्क्रिय हो।
बड़ा सवाल यह है कि विधानसभा थाना क्षेत्र में इतने बड़े स्तर पर अवैध कारोबार लंबे समय से कैसे चल रहा था और इसमें थाना प्रभारी की भूमिका पर शासन-प्रशासन कब कार्रवाई करेगा?





