छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया खाद-बीज वितरण केंद्रों का औचक निरीक्षण, किसानों को पात्रता अनुसार वितरण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

Advertisement

अम्बिकापुर । कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने आज लुण्ड्रा विकासखंड अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित समिति बटवाही, ससौली एवं धौरपुर के खाद-बीज वितरण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्रों में उपलब्ध खाद-बीज की स्थिति, भंडारण व्यवस्था तथा वितरण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली।


श्री भोसकर ने इस खरीफ सीजन के लिए यूरिया, डीएपी, ईफको, पोटाश, नैनो यूरिया, सुपर फास्फेट (दानेदार एवं पाउडर) जैसे उर्वरकों की आवक, अब तक हुई बिक्री और शेष स्टॉक की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि छोटे और बड़े सभी किसानों को उनकी पात्रता अनुसार ही खाद-बीज का वितरण किया जाए, ताकि सभी किसानों को खाद-बीज सही समय पर प्राप्त हो सके।


निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाद-बीज वितरण रजिस्टर, भंडारण व्यवस्था और स्टॉक पंजी की भी जांच की। इसके अतिरिक्त, कलेक्टर ने उपस्थित किसानों से सीधे संवाद कर यह जानने का प्रयास किया कि उन्हें समय पर और सही मात्रा में खाद-बीज मिल रहा है या नहीं। किसानों ने बताया कि उन्हें खाद-बीज उपलब्ध हो रहा है।


कलेक्टर ने खाद-बीज की आवक और वितरण की नियमित एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री शतरंज सिंह, डीएमओ अरूण विश्वकर्मा, सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी पीसी गुप्ता, कृषि विभाग उपसंचालक श्री पितांबर सिंह दीवान एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button