हिंदू धर्म रक्षण संगठन के नेतृत्व में किया जा रहा है लगातार दूसरी बार भव्य रावण दहन राजा लालमन सत्यमेव जयते स्टेडियम पसान

विजयदशमी उत्सव के अवसर पर राजा लालमन सिंह सत्यमेव जयते स्टेडियम ग्राउंड पसान पर भव्य रावण दहन सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें 40 किलोमीटर दूर तक के लोग देखने के लिए आते* हैं इस अवसर पर भव्य मेले का आयोजन और जगराता का आयोजन किया जा रहा है
पसान क्षेत्र में रावण दहन 56 फिट एवं संस्कृति कार्यक्रम की शुरुआत करने वाला हिंदू धर्मरक्षण संगठन है वहीं से प्रेरणा लेते हुए आज पसान क्षेत्र में दो-दो रावण जल रहा है दो जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहा है
हिंदू धर्म रक्षण संगठन लगातार धर्म जागृति के लिए क्षेत्र में काम कर रहा है धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम हर क्षेत्र में धार्मिक आयोजनों की वृद्धि हो रही है पसान क्षेत्र में दूसरी बार ऐसा आयोजन हो रहा है संगठन के सदस्यों ने समस्त ग्राम वासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लेंवे ऐसा आग्रह किया जय श्री राम





