हत्या के प्रयास के मामले का आरोपी गिरफ्तार

:- थाना दरिमा पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
:- आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त टांगी किया गया जप्त।
:- गंभीर अपराधों मे पुलिस टीम द्वारा की जा रही त्वरित कार्यवाही।
⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है कि है प्रार्थी मकरध्वज सिंह साकिन बरगवां थाना दरिमा का थाना उपस्थित आकर रिर्पोट दर्ज कराया कि दिनांक 19/07/25 के दोपहर 03.00 बजे गांव को केहटू राम बसदेवा के द्वारा प्रार्थी के भाई दिनेश सिंह को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए टांगी से सिर में मारा है जिसका ईलाज रायपुर डीकेएस अस्पताल में भर्ती कर ईलाज करा रहे है, मामले मे प्रार्थी की रिपोट पर थाना दरिमा मे अपराथ क्रमांक 111/25 धारा 296, 351(3), 115(2) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी एवं गवाहो का कथन लेख किया गया, एवं प्रकरण के आहत् ईलाज पश्चात वापस आने पर आहत का कथन एवं बेड-हेड टिकट प्राप्त कर आहत को आयी चोटों का क्यूरी कराया गया जिसमे डाक्टर के द्वारा आहत को आई चोट को गंभीर प्राकृति का होने लेख किया गया है,
जो प्रकरण में बीएनएस की धारा 109 (1) बी. एन. एस. जोड़कर प्रकरण सदर के आरोपी केहटू राम बसदेवा को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम केहटू राम बसदेवा आत्मज मोती राम बसदेवा उम्र 70 वर्ष साकिन बरगवा थाना दरिमा का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त टांगी जप्त किया गया है, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक भरतलाल साहू, आरक्षक मनोहर कुमार, गोविन्द टोप्पो सक्रिय रहे।





