छत्तीसगढ़

साहब अवैध या वैध रेत भंडारण पर खामोशी क्यों…?

Advertisement
Advertisement

मामला रामानुजनगर विकासखंड मुख्यालय के पतरापाली में भंडारित बड़े पैमाने पर रेत से जुड़ा राजस्व व खनिज विभाग की खामोशी

सूरजपुर @कौशलेन्द्र यादव। साप निकलने के बाद लाठी पिटने वाली कहावत बरसात के सीजन में बड़े पैमाने पर रामानुजनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत पतरापाली में बड़े पैमाने पर भंडारित रेत और उसके उपयोग पर लगातार जिला प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराने के बाद भी खामोश रूख बयां कर रही है। दरअसल पतरापाली मे लोक निर्माण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर नदी से रेत का भण्डारण कर लिया है,

विदित हो की राजापुर से परशुराम पुर श्रीनगर मांजा नकना सड़क मार्ग निर्माण का दायित्व लोक निर्माण विभाग संभाग प्रेमनगर को दिया गया है, किन्तु नियम कानून की धज्जिया उड़ाते हुए बिनाअनुमति के काफी जादा मात्रा मे रेत का भंडारण कर निर्माण होने वाले पुल पुलिया तटबंध सहित पाईप पुलिया मे खपाया जा रहा है।इस तरह का अवैध उत्तखन्न और अवैध रेत भण्डारण के लिए बेखौफ तरीके से रखने का परमिशन किस की शह मे चल रहा है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। कुलमिलाकर वर्तमान समय में पतरापाली में मिक्सर प्लांट लगाकर यहां से मिश्रण कर मटेरियल संबंधित और निन्हाकित स्थलों में खपाया जा रहा है। आपकों बताते चलें कि पिछले आठ महीने से लगातार बालू का अवैध उतखन्न कराकर भण्डारण के साथ साथ उपयोग भी किया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इतने महीने बाद भी आज तक स्थल जांच तो दूर झाकने तक नहीं पहुंच पाए, जिससे ठेकेदार और खनिज भिभाग की संलिप्ता से इंकार नहीं किया जा सकता।

बड़े पैमाने से राजस्व की हानि और रियाल्टी चोरी किया गया है जिससे राज्य सरकार को बड़ा नुकसान तो हुआ ही वहीं प्राकृतिक के लिए भी बहुत बड़ा हानिकारक साबित हो रहा है,

हजारों ट्राली से जादा रेत का भण्डारण आज भी मौजूद ,हजारों ट्राली रेत का उपयोग निर्माण कार्यो पर कर दिया गया है

उक्तआशय का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने पत्रकारों से बातचीत के दरम्यान की गांव मे ईंट बालू, गिट्टी की अवैध परिवहन पर लगातार कार्यवाही विभाग के द्वारा किया जाता है लेकिन बड़े और रसूक वाले लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने से दूर भागती है खनीज विभाग इस तरह छोटे छोटे वाहन से जीवन यापन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही कर अपनी पीठ थपथपाने मे कसर नहीं छोड़ रही वहीं बड़े और प्रभाव शाली ठेकेदार के मिक्सर प्लांट की कार्यवाही तो दूर है, देखना और जांच करना इनके कर्तब्य निष्ठा से बाहर है।इस तरह करोड़ो रूपये से जादा के रेत का भण्डारण कर लिया गया है किन्तु न क़ोई रोक न टोक
वहीं ग्रामीणों ने खबर के माध्यम से अवगत कराते हुए जिला प्रसासन से उचित कार्यवाही की मांग किया है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button