छत्तीसगढ़

जशपुर पुलिस का अभियान – ऑपरेशन ‘क्लिक सेफ’ के जरिए बढ़ाई जा रही साइबर सुरक्षा जागरूकता

Advertisement


जशपुर । तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों पर रोक लगाने और आम नागरिकों को ठगी से बचाने के उद्देश्य से जशपुर पुलिस ने व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में ऑपरेशन “क्लिक सेफ” के अंतर्गत पुलिस टीम दुलदुला, कुनकुरी और कांसाबेल क्षेत्र के हाट-बाजारों, स्कूलों और चौपालों में पहुंचकर लोगों को साइबर सुरक्षा की जानकारी दे रही है।


पुलिस द्वारा पहले ही यूनिसेफ के सहयोग से 200 से अधिक साइबर योद्धा तैयार किए गए हैं, जो गांव-गांव और मोहल्लों में जाकर नागरिकों को डिजिटल ठगी से बचने के उपाय बता रहे हैं। इसी क्रम में 27 सितंबर को ग्राम बटाईकेला (कांसाबेल थाना क्षेत्र) में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।



कार्यक्रम के दौरान लोगों को मोबाइल फोन और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतना जरूरी है—जैसे किसी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करना, संदिग्ध लिंक या ऐप डाउनलोड न करना और ओटीपी किसी के साथ साझा न करना। साथ ही ऑनलाइन गेमिंग, फर्जी कॉल, एपीके फाइल्स और ओवरशेयरिंग से जुड़े खतरों के बारे में भी समझाइश दी गई।



पुलिस ने नागरिकों को यह भी अपील की कि यदि वे किसी साइबर ठगी या अपराध का शिकार होते हैं, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसके लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।



साइबर सुरक्षा के लिए मुख्य सावधानियां:

संदिग्ध लिंक, ईमेल या कॉल पर भरोसा न करें।

केवल सुरक्षित वेबसाइट्स (https और लॉक साइन वाली) का उपयोग करें।

अपने खातों में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) सक्षम करें।

मजबूत और नियमित रूप से बदला जाने वाला पासवर्ड रखें।

पब्लिक वाई-फाई पर संवेदनशील लेन-देन से बचें।

बैंक डिटेल्स, आधार नंबर या अन्य व्यक्तिगत जानकारी कभी साझा न करें।

मोबाइल और ऐप्स को समय-समय पर अपडेट रखें।

किसी भी अनजान कॉल या मैसेज पर ओटीपी साझा न करें।



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि—“जागरूकता ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे मजबूत हथियार है। जशपुर पुलिस निरंतर नागरिकों के बीच पहुंचकर उन्हें साइबर सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाने का कार्य कर रही है।”

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button