छत्तीसगढ़
राम चरित मानस गायन प्रतियोगिता में उदयपुर महिला मंडली ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

अंबिकापुर । सरगुजा सेवा समिति के तत्वाधान में सरस्वती शिशु मंदिर, अंबिकापुर के प्रांगण में राम चरित मानस गायन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। शुक्रवार को प्रतियोगिता में संभागभर से कुल 09 टीमों ने हिस्सा लिया।

इस प्रतिस्पर्धा में उदयपुर की महिला मंडली ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि से उदयपुर का नाम पूरे संभाग में रोशन हुआ है।


महिला मंडली की इस सफलता पर क्षेत्रवासियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित अतिथियों ने भी महिला मंडली की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं समाज में धार्मिक व सांस्कृतिक चेतना के साथ-साथ महिलाओं की प्रतिभा को भी मंच प्रदान करती हैं। नारी शक्ति जिंदाबाद।





