थाना दरिमा पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही

:- अक्सर झगड़ा विवाद होने की वजह से आरोपी द्वारा आवेश मे आकर अपनी पत्नी को लोहे के टांगी से गंभीर चोट कारीत कर की गई थी हत्या।
:- आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त टांगी किया गया जप्त।
:- गंभीर अपराधों मे पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार सख्त वैधानिक कार्यवाही।
⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है थाना दरिमा के मर्ग क्रमांक 87/25 थारा 194 बीएनएसएस कि जांच दौरान मृतिका का पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर एवं मृतिका के परिजनों का कथन लेख किया गया, जो जांच मे पाया गया कि आरोपी इन्दर राम के द्वारा दिनांक 01- 02/04/25 के करीबन 01.00 बजे रात अपनी पत्नी मृतिका सविना को सोते समय लोहे के टांगी से मृत्यु कारित करने के नियत से मारकर चोट पहुंचाने से ईलाज के दौरान डीकेएस अस्पताल रायपुर में फौत होना पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना दरिमा मे अपराध क्रमांक 140/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया।
⏩ प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी *इन्दर राम पिता बहादुर राम उम्र 37 वर्ष साकिन पम्पापुर थाना दरिमा जिला सरगुजा* को हिरासत मे लेकर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया। जो आरोपी अपने मेमोरण्डम कथन मे बताया कि आरोपी का उसकी पत्नी सविना से लड़ाई झगड़ा विवाद होता रहता था, जिसके वजह से आरोपी लोहे के टांगी से पत्नी को गंभीर चोट कारित किया था जो इलाज दौरान फौत कर गयी है, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लोहे की टांगी जप्त किया गया है, आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।
⏩ ससम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना दरिमा से सहायक उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह, आरक्षक मनोहर कुमार,गोविन्द सक्रिय रहे।





