मरवाही में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी का शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न

मरवाही। नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी द्वारा नगर के दुर्गा पंडाल मरवाही में भव्य शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री प्रणव मरपच्ची जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद मरवाही प्रखंड अध्यक्ष अजीत राय, भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री किशन सिंह ठाकुर, वरिष्ठ समाजसेवी मोहन चतुर्वेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष मधु बाबा गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष अश्विन चतुर्वेदी, पार्षद अमर हलवाई, गिरिजेश गुप्ता, प्रिय त्रिवेदी, अनीता मांझी, रश्मि परिहार, ज्योति गुप्ता, किरण तिवारी, ज्योति राणा, रानू श्रीवास एवं आरती गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
शस्त्र पूजन कार्यक्रम में मां दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना कर शक्ति और साहस का आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने शस्त्र पूजन की परंपरा को भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की गौरवशाली धरोहर बताया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही और वातावरण “जय श्री राम” एवं “जय मां दुर्गा” के उद्घोष से गूंज उठा।





