तीन महीने से बिजली गुल, अंधेरे में डूबा सुंदरगढ़ का भईयां टोली

नुआगांव (सुंदरगढ़)। नुआगांव प्रखंड के सोरडा पंचायत अंतर्गत भईयां टोली के ग्रामीण पिछले तीन महीने से बिजली संकट झेल रहे हैं। गांव का एक बड़ा हिस्सा शाम होते ही घोर अंधकार में डूब जाता है। कारण है—गांव में लगा ट्रांसफार्मर का खराब होना।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका। करीब एक माह पहले नया ट्रांसफार्मर लगाया गया था, लेकिन वह भी सप्ताह भर भी ठीक से काम नहीं कर पाया और फिर खराब हो गया। नतीजा यह है कि ग्रामीण लगातार बिजली संकट से जूझ रहे हैं।
ग्रामीणों की शिकायत है कि बरसात के मौसम में चारों ओर नमी रहने से रात के अंधेरे में सांप, गोजर, बिच्छू और अन्य जहरीले कीड़े-मकोड़े घरों में घुस जाते हैं। इससे ग्रामीणों की जान-माल पर खतरा बना रहता है। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी की घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है।
दूसरी ओर, बिजली न रहने के बावजूद टीपीडब्ल्यूओडीएल (TPWODL) का बिल हर महीने आ रहा है। तीन महीने से बिजली गुल रहने के बावजूद उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान करना पड़ रहा है, जिससे आक्रोश गहराता जा रहा है।
बिजली संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित छात्र हैं। बच्चों ने बताया कि इन दिनों उनकी परीक्षाएं चल रही हैं, लेकिन रात में पढ़ाई करना मुश्किल हो गया है। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक वे स्कूल में रहते हैं और घर लौटते-लौटते अंधेरा छा जाता है। ऐसे में न तो वे रात में पढ़ पाते हैं और न ही भोर के समय।
ग्रामीणों ने प्रशासन और बिजली विभाग से जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर दुरुस्त करने और स्थायी समाधान की मांग की है।




