म्यूल अकाउंट व साइबर ठगी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

जशपुर। थाना पत्थलगांव पुलिस ने साइबर ठगी और म्यूल अकाउंट से जुड़े एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए फरार आरोपी गौस खान उर्फ बाबा खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यवसायी महिला को झांसे में लेकर उसके बैंक खाते से जुड़ा मोबाइल सिम अपने कब्जे में ले लिया था और उसी खाते से लाखों रुपए के अवैध ट्रांजेक्शन किए थे।
मामला क्या है?
- घटना थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत की है।
- आरोपी गौस खान उर्फ बाबा खान (28 वर्ष, निवासी शक्ति स्टेशनपारा, जिला शक्ति) ने अपने साथी फिरोज खान के साथ मिलकर एक महिला व्यवसायी का खाता और उससे लिंक मोबाइल सिम अपने कब्जे में लिया।
- आरोपीयों ने इस खाते का इस्तेमाल देशभर के अलग-अलग स्थानों पर ठगी से कमाए गए लाखों रुपए के ट्रांजेक्शन के लिए किया।
- महिला के खाते में लगभग 40 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ था।
दर्ज अपराध
पत्थलगांव पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 317(2)(4), 318(4), 61(2)(a) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।
- पुलिस इससे पहले एक आरोपी फिरोज खान को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
- अब फरार आरोपी गौस खान उर्फ बाबा खान को भी पकड़ लिया गया है।
कैसे हुआ खुलासा?
- जशपुर पुलिस साइबर सेल ने आईडीएफसी बैंक, पत्थलगांव शाखा के एक म्यूल अकाउंट क्रमांक 10170772636 को चिन्हित किया।
- यह खाता ग्राम कापू, जिला रायगढ़ निवासी व्यवसायी महिला यशोदा कुर्रे का था, जो “कुर्रे कम्प्यूटर्स” नाम से स्टेशनरी व फोटोकॉपी दुकान चलाती है।
- आरोपी फिरोज खान, जो खुद को मानवाधिकार कार्यकर्ता बताता था, महिला को यह कहकर झांसा दिया कि उसके खाते पर विभागीय ट्रांजेक्शन अटक गए हैं और उसे अस्थायी तौर पर महिला का खाता चाहिए।
- महिला से खाता नंबर और मोबाइल सिम ले लिया गया, बाद में सिम गुम हो गया बताकर वापस नहीं किया गया।
- जब महिला ने नया सिम निकालकर खाता चेक किया तो उसमें भारी भरकम ठगी के ट्रांजेक्शन सामने आए।
फरार आरोपी की गिरफ्तारी
- मामले की जांच में आरोपी गौस खान की संलिप्तता सामने आई।
- पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी।
- टेक्निकल टीम और मुखबिर की मदद से सूचना मिली कि आरोपी अपने गृहग्राम शक्ति में मौजूद है।
- पुलिस ने छापा मारकर उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की।
आरोपी का कबूलनामा
पूछताछ में आरोपी ने बताया:
- वह 2024 में बिलासपुर में पैथोलॉजी लैब में टेक्नीशियन था।
- वहीं उसकी पहचान जितेन्द्र पांडे से हुई, जिसने उसे ऐसे लोगों से मिलवाया जो अवैध ट्रांजेक्शन कराते थे।
- इसके एवज में आरोपी को प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर हिस्सा मिलता था।
- उसने फिरोज खान के साथ मिलकर महिला का खाता व मोबाइल नंबर लिया और अवैध लेन-देन किया।
- इस काम से उसे ₹50,000 मिले, जिसे उसने खर्च कर दिया।
बरामदगी
पुलिस ने आरोपी से:
- एक मोबाइल फोन
- एक सिम कार्ड
- पैन कार्ड
जप्त किया है।
पुलिस की कार्यवाही
- आरोपी को अपराध स्वीकारने व पर्याप्त सबूत मिलने के बाद विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
- फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस अधिकारियों की भूमिका
इस कार्रवाई में:
- थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे
- आरक्षक कमलेश्वर वर्मा
- आरक्षक राजेंद्र रात्रे
की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एसएसपी का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा:
“जशपुर पुलिस लगातार साइबर अपराध और म्यूल अकाउंट्स पर नजर बनाए हुए है। इस मामले में भी फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इससे पहले एक आरोपी जेल भेजा जा चुका है। ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”




