कोरिया पुलिस की सख्त कार्यवाही : अवैध शराब परिवहन करते युवक को रंगेहाथ पकड़ा

दिनांक 19 अगस्त 2025 को थाना चरचा पुलिस द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यवाही को अंजाम दिया गया, जिसके अंतर्गत अवैध शराब परिवहन में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। पुलिस को गुप्त मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि फुलपुर निवासी जय मसीह कुजूर अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब को पैदल ही प्लास्टिक के झोले में लेकर शिवपुर, चरचा की ओर जा रहा है।
प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी श्री प्रमोद पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत रवाना हुई और शिवपुर मेन रोड पर राजेश के मकान के समीप घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जय मसीह कुजूर, उम्र 21 वर्ष निवासी फुलपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके झोले के अंदर एक सफेद प्लास्टिक जरकिन क्षमता 10 लीटर में कच्ची महुआ शराब भरी हुई पाई गई, जिसकी अनुमानित कीमत 1500 रुपये आंकी गई।
पुलिस द्वारा आरोपी से शराब रखने एवं बिक्री करने संबंधी कागजात या वैध परमिट प्रस्तुत करने हेतु कहा गया, किंतु उसके पास किसी भी प्रकार का अनुमति पत्र या लाइसेंस नहीं पाया गया। आरोपी ने स्वयं यह स्वीकार किया कि वह उक्त कच्ची महुआ शराब को बिक्री हेतु शिवपुर चरचा की ओर लेकर जा रहा था। इस पर पुलिस ने विधिवत जप्ती की कार्यवाही करते हुए गवाहों के समक्ष संपूर्ण कार्रवाई को संपन्न किया तथा आरोपी को न्यायालयीन रिमाण्ड हेतु प्रस्तुत किया गया। यह कार्रवाई न केवल अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि यह पुलिस की सक्रियता एवं अपराध नियंत्रण हेतु उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण भी है।
पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री रवि कुमार कुर्रे के सख्त निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के कुशल मार्गदर्शन में इस अभियान को सफलता मिली है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री प्रमोद पाण्डे, सहायक उपनिरीक्षक बालकृष्ण राजवाडे, प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह तथा सैनिक सतीश सिंह की सराहनीय भूमिका रही। कोरिया पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए समाज को सुरक्षित एवं अपराधमुक्त बनाने की दिशा में कार्यरत है।





