छत्तीसगढ़

एनएसएस स्थापना दिवस एवं सेवा पखवाड़ा अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

Advertisement

प्रकृति और मातृप्रेम को समर्पित एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत किया गया पौधारोपण

बलरामपुर, 24 सितम्बर 2025/ शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में एनएसएस स्थापना दिवस एवं सेवा पखवाड़ा अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों ने एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को समाज सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य श्री एन.के. देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 1969 में महात्मा गांधी की शताब्दी वर्षगांठ पर हुई थी, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में सेवा, अनुशासन, नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना का विकास करना है।

इसका आदर्श वाक्य “मैं नहीं, आप” हमें निस्वार्थ सेवा का संदेश देता है। एनएसएस केवल संगठन नहीं, बल्कि समाज निर्माण का सशक्त माध्यम है, जिसकी संभावनाएँ स्वच्छता, ग्राम सेवा, स्वास्थ्य जागरूकता, आपदा प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में हैं। उन्होंने बताया कि “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान माँ के प्रति श्रद्धा और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है।

यदि हर विद्यार्थी प्रतिवर्ष एक पेड़ माँ के नाम से लगाये और उसकी देखभाल करे तो आने वाली पीढ़ियों को हरियाली और स्वच्छ वातावरण का अमूल्य उपहार मिलेगा। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों नृत्य, गीत एवं नाटक के माध्यम से सेवा, राष्ट्रभक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं स्वयंसेवकों ने मिलकर वृक्षारोपण किया। “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत प्रत्येक प्रतिभागी ने अपनी माँ को समर्पित कर पौधारोपण करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button