आश्रितों को अनुकंपा मूलक नौकरी देने की मांग पर आजसू ने सौंपा डीआरएम को ज्ञापन
चक्रधरपुर। आल झारखंड स्टूडेंट यूनियन पश्चिमी सिंहभूम जिला की ओर से चक्रधरपुर रेल मंडल के डी आर एम को एक ज्ञापन सौंप कर क्षेत्र की आदिवासी रेल कर्मचारियों के बच्चो को अनुकंपा मूलक नौकरी नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है। आजसू के जिला अध्यक्ष रामलाल मुंडा नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल रेल के प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें चक्रधरपुर रेल मंडल में किसी कारण वश निधन हुए कर्मचारियों के बच्चो को नौकरी में भेद भाव किए जाने का आरोप लगाया है।
रेल मंडल में कार्यरत कर्मचारियों का किसी अपरिहार्य कारणों से निधन हो जाने पर उसके परिजनों को नौकरी देने का प्रावधान होने के बाबजूद चक्रधरपुर रेल मंडल में कई वर्षों से अनुकंपा मूलक नौकरी नहीं दिया गया हैं। जबकि अन्य रेल मंडलों में स्थानीय तथा आदिवासी रेल कर्मचारियों के बच्चों को बिना किसी शर्त के नौकरी प्रदान किया जा रहा है। श्री मुंडा ने कहा है की चक्रधरपुर रेल प्रबंधन अनुकंपा मूलक नौकरी के मुद्दे पर गंभीर होकर रेलवे कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने का प्रावधान करें। अन्यथा आजसू की ओर से रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय के सामने धरना देने की चेतावनी दी है।
इस प्रतिनिधि मंडल में अन्यों में से मनोज सिंह, सनातन प्रधान,विवेक प्रधान, वरुण प्रधान और मानिक मुंडा उपस्थित है। प्रतिनिधि मंडल ने डी आर एम की अनुपस्थिति में कार्यालय में ज्ञापन सौंपा जिसमें कार्यालय की ओर से शुक्रवार को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है।