छत्तीसगढ़

अंकित मेमोरियल ट्रस्ट का के-2 भवन में चित्रांकन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन , 

Advertisement

शहर के दर्जनों स्कूलों के सैकड़ों छात्र छात्राओं और संस्थाओं के बच्चों ने लिया भाग ,                            

23 सितम्बर को भवन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सफल छात्र छात्राओं को किया जाएगा पुरस्कृत

चक्रधरपुर । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष अंकित मेमोरियल ट्रस्ट चक्रधरपुर का चित्रकला एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को के-2 विवाह भवन में आयोजित किया गया। इस दौरान सुबह 9 से 11 बजे तक ग्रूप ए में कक्षा नर्सरी से कक्षा यूकेजी के बच्चों के लिए कलरिंग टॉपिक पर चित्रांकन प्रतियोगिता तथा ग्रूप बी में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 3 तक बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूल के बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपने प्रतिभा को निखारा।

इस मौके पर संस्थापक ए के पाण्डेय, समाज सेवी एवं चक्रधरपुर रेल मंडल के राजभाषा विभाग के प्रमुख रणविजय कुमार, जे एल एन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य नागेश्वर प्रधान, ड्राइंग टीचर सुभाशीष चक्रबर्ती उर्फ गोजल चक्रबर्ती, समाज सेवी अनवर खान,पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य आनंद प्रधान सहित शहर के दर्जनों स्कूलों के बच्चे वा उनके अभिभावक मौजुद थे।

प्रतियोगिता में शामिल बच्चों की संख्या इतनी थी कि अलग अलग स्पेल में प्रतियोगिता आयोजित होने के बाबजूद पूरे भवन के प्रथम, द्वितीय और तृतीय तल्ला छात्र छात्राओं से भर गया। आयोजनकर्ताओं ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को उपहार देकर उनका मनोबल बढ़ाया।

प्रतियोगिता के विजेता, उपविजेता तथा सफल छात्र छात्राओं को 23 सितम्बर को भवन में आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा जिसमें शहर के गणमान्य लोग शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button