डीआरएम सहित मंडल के अधिकारियों ने किया स्काउट एंड गाइड के बच्चों के साथ पौधारोपण,

डीएमई ईएनएचएम के तत्वाधान में आयोजित किया कार्यक्रम
चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेल मंडल में डीएमई ईएन एचएम के तात्वधान में चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को चक्रधरपुर केंदीय वद्यिालय के पास वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया, सीनियर डीसीएम आदत्यि कुमार चौधरी, एडीआरएम विनय कुजूर, सीनियर डीपीओ डॉ ऋषभ सन्हिा, सीनियर डीईएन कॉर्डिनेशन राम प्रताप मीणा, सिनियर डीएमई राजीव रंजन रसिक, एईएन राजीव रंजन, डीएमई पी के मश्रि , आई ओ डबल्यू वेस्ट मनीष कुमार सहित कई विभाग के आलाधिकारी शामिल हुए।


कार्यक्रम में भारत स्काउट एंड गाइड के कैडेटों ने मैदान के एक बड़े हस्सिे में फलदार और छायादार पौधे लगाए। इस अवसर पर डीआरएम तरुण हुरिया ने कहा कि पौधारोपण के लिए सभी अधिकारी और स्काउ्टस के बच्चे लगे है और लोगों को जागरुक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वृक्ष बहुत जरुरी है।

हम सबको पौधारोपण करना चाहिए। हम जितना पेड़ पौधे लगाएंगे हमें उतना हरियाली मिलेगा और इससे धरती माता को लाभ होता है। उन्होंने सभी को शहर को स्वच्छ रखने के लिए आगे आने का आह्वान किया। बताते चले कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमें पर्यावरण सुरक्षा और प्लास्टिक मुक्त भारत, साइक्लोथन रैली आदि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।






