छत्तीसगढ़

सड़क सुरक्षा और साइबर जागरूकता को लेकर सरगुजा पुलिस एवं स्कूल प्रशासन की संयुक्त बैठक, जागरूकता उत्पन्न करने शुरू की गई मुहीम

Advertisement

:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा निर्देशन मे पुलिस राजपत्रित अधिकारियो ने की जिले के विभिन्न स्कूल संस्थानो के प्राचार्यो से की गई चर्चा।
:- स्कूल संस्थानों मे बच्चों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाने हुई सार्थक बैठक।
:- बच्चों को नशे की लत से दूर करने, संकल्प दिलाने सहित नशे के दुष्प्रभाव एवं नवाबिहान की कार्ययोजना को बताकर किया जायगा जागरूक।
:- सभी प्राचार्यो को समय समय पर पेरेंट्स मीटिंग लेकर विभिन्न समस्याओ पर चर्चा करने एवं बच्चों को ऑनलाइन गेम से दूर करने, जागरूक करने चलाया जायगा अभियान।
:- सक्रिय व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से बच्चों के परिजनों एवं शिक्षको को जोड़कर बच्चों की समस्याओ का हल करने पर की गई चर्चा।


⏩  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशन मे आज दिनांक को रक्षित केंद्र अंबिकापुर के सभाकक्ष मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल बंसल (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे जिले के विभिन्न स्कूल संस्थानों के प्राचार्य एवं सरगुजा पुलिस के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्राचार्यो एवं अधिकारियो/कर्मचारियों के जरिये स्कूली संस्थान मे अध्ययनरत छात्र छात्राओं मे यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, सड़क सुरक्षा के प्रति सजग बनाना, साइबर अपराधों के प्रति जानकार बनाना साथ ही ऑनलाइन गेम एवं नशे की बुरी लत के बारे मे जानकारी देकर युवाओं को नशामुक्त जीवन के लिए जागरूक करना था।



⏩ बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों ने अपने उदबोधन मे कहा कि “बच्चों मे सुरक्षा की भावना और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए पुलिस और स्कूल प्रशासन का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। सभी स्कूल संस्थान यह सुनश्चित करें कि 18 वर्ष से कम आयु के छात्र छात्राएं दोपहिया वाहन लेकर स्कूल ना आये, स्कूल परिसर एवं परिसर के बाहर ऐसे वाहनों को खड़ा ना करने दिया जाए, बच्चों को लाने ले जाने  मे प्रयुक्त वाहन मे सुरक्षा का ध्यान रखा जाए, सभी वाहनों मे जाली लगी हो, ऑटो एवं अन्य वाहनों मे सीट से ज्यादा संख्या मे बच्चों को ना भेजे, पालक स्वयं बच्चों को स्कूल लाये और ले जाए, आवश्यक पड़ने पर सुरक्षा मानको को पालन करने वाले अधिकृत बस वाहनों का उपयोग करें, वाहन चालकों एवं परिचालको की समय समय पर मेडिकल जांच कराई जाए, प्रत्येक स्कूल समय समय पर पेरेंट्स मीटिंग आयोजित करें, जिससे पालको एवं बच्चों से उनकी समस्याओ पर चर्चा की जा सके।



⏩ नगर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल बंसल (भा.पु.से.) द्वारा बैठक मे उपस्थित प्राचार्य एवं अन्य अधिकारियो/कर्मचारियों को साइबर अपराध के विभिन्न तरीको से अवगत कराकर, संस्था प्रमुखो को उक्त जानकारी स्कूल के छात्र छात्राओं के बीच प्रसारित करने के निर्देश दिए गए, बच्चों के माध्यम से उक्त जानकारी माता पिता एवं अन्य परिजनों तक आसानी से पहुंचाई जा सकेगी, जिससे जनजागरूकता की मुहीम को आगे बढ़ाया जा सकेगा,

स्कूल के माध्यम से छात्र छात्राओं के परिजनों एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओ को सरगुजा पुलिस का ऑफिसियल पेज फॉलो करने की जानकारी दी गई, Surguja Police Official के फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम एवं एक्स पेज को फॉलो करने पर विभिन्न प्रकार की जानकारी, सचेत सम्बन्धी पोस्ट, जागरूकता थीम आधारित विडिओ पोस्ट किये जाते है, जिससे आमनागरिक जागरूक होकर कई प्रकार के अपराधों से बचाव कर सकते है, नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर द्वारा सभी संस्थानों के प्राचार्यो को स्कूल के सभी गेट मे सुरक्षा गॉर्ड तैनात करने के निर्देश दिए गए एवं स्कूल के सामने की सड़क को बाधित करने से रोकने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए।

⏩ बैठक के दौरान सरगुजा पुलिस एवं विभिन्न स्कूली संस्थानों की एक साझा व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के सम्बन्ध मे चर्चा की गई, जिसके माध्यम से बच्चो की समस्याओ का त्वरित समाधान किया जा सकेगा, बैठक के दौरान सभी संस्था प्रमुखो को वरिष्ठ अधिकारियो के मोबाइल नम्बरो से अवगत कराया गया साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति मे उपयोग मे आने वाले नम्बरो (1930, 1098, 181, 112) की जानकारी भी संस्था प्रमुखो को दी गई।

⏩ संयुक्त बैठक मे यातायात प्रभारी उप निरीक्षक विजय केवर्त, एवं विभिन्न स्कूली संस्थाओ के प्राचार्य सहित लगभग 52 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button