विमतारा रायपुर में साहित्य सृजन संस्थान की काव्य संध्या 16 नवंबर को कवियों की कविताओं से गूंजेगा विमतारा हॉल

“साहित्य सृजन श्रेष्ठ रचनाकार दिनेश राठौर और कालज होंगे सम्मानित “
लक्ष्मीनारायण लहरे
रायपुर ।रायपुर नगर में साहित्य सृजन संस्थान द्वारा लगातार जारी 39 वीं मासिक काव्य संध्या एवं सम्मान समारोह 16 नवंबर रविवार को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक विमतारा हॉल मधु पिल्ले चौक, शांति नगर, रायपुर में होगा।जिसमें बिलासपुर,कोरबा,भिलाई,दुर्ग,
राजनांदगांव,बालोद, दल्ली राजहरा,महासमुंद,बागबाहरा,
बेमेतरा, कबीरधाम,आरंग,पलारी,बलौदाबाजार,सारंगढ़ एवं राजधानी के कवि शायर अपनी रचना का काव्य पाठ करेंगे ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.संजय अलंग पूर्व आईएएस एवं अरुण कांत शुक्ला,साहित्यकार विशिष्ठ अतिथि होंगे।
इस कार्यक्रम में श्री जुगेश चंद्र दास को साहित्य सृजन श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान एवं दिनेश राठौर “दानिश” को साहित्य सृजन श्रेष्ठ काव्य पाठ सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
संस्था के अध्यक्ष वीर अजीत शर्मा, ममता खरे मधु अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ व उमेश कुमार सोनी संयोजक द्वारा बताया कि संस्था युवा रचनाकारों को मंच प्रदान कर उनके उत्कृष्ट काव्य पाठ को प्रोत्साहित और सम्मानित भी करती है।इसी श्रृंखला में युवा कवयित्री कु. काजल वस्त्रकार एवं को साहित्य सृजन युवा काव्य पाठ सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।





