छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में विविध गतिविधियां आयोजित

Advertisement

पोषण के प्रति लाया गया जागरूकता

बलरामपुर, 18 सितंबर 2025/ राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत 17 सितम्बर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक जिले में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में संतुलित पोषण आहार शुद्ध ताजा भोजन का सेवन करना, तिरंगा थाली, किचन, गार्डन के महत्त्व के बारे मे विस्तार से बताया गया। साथ ही भोजन मे हरी सब्जियां, मौसमी फल, गुड़, मूंगफली के दाने, अंकुरित अनाज आदि का सेवन करने की सलाह दी गई।

शारीरिक स्वच्छता, दिनचर्या, स्वस्थ रहने के लिए आदि के महत्व के बारे मे बताया गया।साथ ही बच्चों और अभिभावकों को जंक फूड से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराते हुए विस्तार से जानकारी दी गई कि पैकेट वाले और तैलीय खाद्य पदार्थ बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डालते हैं पर जागरूक किया गया। स्थानीय खाद्य पदार्थों से पौष्टिक आहार बनाने के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत बच्चों का वजन मापन किया भी गया। ताकि कुपोषण की स्थिति पर निगरानी रखी जा सके।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय पोषण माह के सफल संचालन के लिए कलेक्टर की उपस्थिति में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य सहयोगी विभाग का जिला स्तरीय कार्यशाला सह बैठक आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत कैलेण्डर अनुसार जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन जनआंदोलन के रूप में मनाने के साथ स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत मातृ एवं शिशु सुरक्षा (एमसीपी) कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना नामांकन, आयुष्मान वय वंदना कार्ड, सिकल सेल कार्ड, पोषण ट्रैकर में लाभाथियों का पंजीयन, आदि विषयों पर चर्चा किया गया।

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत सुपोषण चौपाल, प्रारंभिक बचपन की देखभाल और शिक्षा (पोषण भी पढाई भी) शिशु एवं छोटे बच्चों के लिए उपयुक्त आहार पद्वतियां, बच्चों की परवरिश में पुरुषों की सक्रिय भागीदारी तथा स्थानीय पौष्टिक आहार व मिलेट्स को बढ़ावा देने को प्रमुख थीम विषय पर स्कूल/स्वास्थ केन्द्र/ऑगनबाडी/पंचायत भवन पर आयोजन किये जाने निर्देश दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button